Joke 1:
पत्नी- आज मैने तुम्हारे लिए
स्पेशल डिश बनाई है…
खाते ही गर्मी गायब
…..
पति- ऐसा क्या बना दिया
तुमने यार…
पत्नी- नवरत्न तेल के पकोड़े।
Joke 2:
Husband : ये क्या वाहियात
shopping करती रहती हो..
इतनी घटिया चीजे कैसे पसंद
आती है तुमको ?
….
Wife : ओ hello आपको
भी मैंने ही पसंद किया है…

Joke 3:
एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे लिखी
कैसे समझाया अपने मरीज को…
….
दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें..
….
दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक – एक गोली…
….
लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें…
Joke 4:
हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण
खात्तर टीचर आईं।
इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना
आसान नहीं था इसलिए नया तरीका निकाला
गया।
…
A फॉर अमर की बहू,
B फॉर बबलू की बहू,
C फॉर चंदर की बहू,
…..
अच्छी तरै रटवाया, अर फेर टेस्ट लिया।
…..
ताई कन्फ्यूज़ हो गयी।
W देख के कहणं लागी, दिक्खे तो यो मदन की
बहू सै, पर टांगां न उप्पर क्यूँ करके पड़ी सै।
Joke 5:
पत्नीः डार्लिंग, सुनते हो…
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है।
पति : उस्मान भाई होगा…..!!
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ?
पति : वो साला……..
कबाड़ का व्यापारी है!
You may also like

कोई पीपीटी बनाकर दे देता है दिखाकर भाग जाते हैं... समय बर्बाद कर रहे राहुल, हरियाणा वोट चोरी पर बीजेपी का पलटवार

पाकिस्तान और बांग्लादेशी नौसेना के बीच नापाक समझौता... भारत से बहुत बड़ा विश्वासघात कैसे कर रहे मोहम्मद यूनुस?

Rajasthan:अंता सीट पर प्रचार के लिए आज से नेताओं का मेला, पायलट के आज 3 रोड शो, कल राजे और सीएम शर्मा करेंगे सभाएं, रोड शो

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन ने 60 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई करने के उद्देश्य से आरएसडब्ल्यूएम के साथ की साझेदारी

Jokes: लड़का-लड़की गंगा किनारे बैठे थे, माहौल रोमांटिक था, सूरज डूबने को था, पढ़ें आगे




